Giridih News :अमीन ने लगाया गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार का आरोप
Giridih News :गांडेय प्रखंड के कर्रीबांक गांव में गुरुवार को जमीन मापी के दौरान सरकारी अमीन के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले को लेकर भुक्तभोगी अमीन ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी दिवाकर वर्मा के खिलाफ शुक्रवार को सीओ व गांडेय पुलिस से शिकायत की है.
प्रखंड के कर्रीबांक गांव में गुरुवार को जमीन मापी के दौरान सरकारी अमीन के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले को लेकर भुक्तभोगी अमीन ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी दिवाकर वर्मा के खिलाफ शुक्रवार को सीओ एवं गांडेय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि आवेदित व्यक्ति के आवेदन पर कर्रीबाक पंचायत में विवादित जमीन की मापी करने गये थे. मापी के दौरान कुछ ग्रामीण और महिलाएं पहुंची और गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने लगे. बता दें कि कर्रीबाक पंचायत में जमीन को लेकर दो पक्षों का विवाद चल रहा है. पहले पक्ष से हसीना खातून ने जमीन की मापी के लिए 26 मई को ऑनलाइन आवेदन किया था. आवेदन के आलोक में गांडेय के अंचलाधिकारी मो. हुसैन ने जमीन की मापी के लिए अमीन को भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
