Giridih News :कंदाजोर में आंबेडकर मेला सह बौद्ध मिलन समारोह

Giridih News :बुद्ध विहार कंदाजोर में आंबेडकर मेला सह बौद्ध मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक डॉ मंजू कुमारी और पलामू से आये पूर्व आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया.

By PRADEEP KUMAR | May 15, 2025 12:47 AM

बुद्ध विहार कंदाजोर में आंबेडकर मेला सह बौद्ध मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक डॉ मंजू कुमारी और पलामू से आये पूर्व आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया. इसमें बौद्ध भिक्षु, बौद्ध विद्वान, बुद्धिजीवियों, वक्ताओं, नाटककार, साहित्यकार, संगीतकार आदि ने भाग लिया. इसमें धम्म यात्रा के साथ-साथ भगवान बुद्ध की जयंती पर लोगों ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. समारोह की अध्यक्षता बुद्ध विहार कंदाजोर के संस्थापक मोहन बौद्ध ने व संचालन भाजपा नेता दीपक भारती ने किया. विधायक ने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश आज भी प्रासंगिक है. बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ने पूरी दुनिया में गौतम बुद्ध के विचारों को जन-जन तक आगे बढ़ाने में भूमिका निभायी. दशरथ चंद्र दास ने कहा कि जब हर गांव के लोग संविधान निर्माता द्वारा बनाये गये कानून का अध्ययन कर लेंगे, वे सही मायने में आगे बढ़ जायेंगे. मौके पर भाजपा नेता डॉ सुशील कुमार चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, महेंद्र वर्मा, नरेश दास, जगदीश दास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है