Giridih News :ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की टीम पहुंची टुंडी

Giridih News :ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की एक टीम ने गुरुवार को टुंडी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ गांव जाकर मृतक संजय दास के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल लिया .

By PRADEEP KUMAR | May 8, 2025 11:15 PM

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की एक टीम ने गुरुवार को टुंडी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ गांव जाकर मृतक संजय दास के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल लिया तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने भरोसा दिलाते हुए आगे की रणनीति पर बातचीत की. टीम की अगुवाई फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने की, जबकि टीम में उनके अलावा खीरू दास, मनोज यादव, दशरथ पंडित आदि थे. परिजनों से मिलने के बाद फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव ने जारी प्रेस बयान में इस घटना की कड़ी निंदा कर इसे पुलिस विभाग के लिए एक कलंक के समान बताया तथा तत्काल दोषियों को जेल भेजने की मांग की. मौके पर मनोज कुमार, शिवलाल राम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है