Giridih News :समय उपलब्ध होगीं छठ घाटों पर सभी सुविधाएं : सुदिव्य
Giridih News :नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर परिसदन में बैठक की. इस दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस अधिकारियों सहित छठ पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि समय पर छठ घाटों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगीं.
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तमाम छठ घाटों के संदर्भ में छठ पूजा समितियों के सदस्यों से वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल की. साथ ही समस्याओं से रूबरू हुए. पूजा समितियों द्वारा प्रकाश व्यवस्था, पहुंच पथ की व्यवस्था, छठ घाट निर्माण, गंदगी की सफाई, नाला के पानी को नदी में बहाने पर रोक और सुरक्षा व्यवस्था संबंधित मामलों को रखा. मंत्री से इन समस्याओं को दूर कराते हुए बेहतर व्यवस्था कराने की बात कही. मंत्री श्री सोनू ने उपस्थित नगर प्रशासक को युद्धस्तर पर कार्य कराते हुए छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पूजा समितियों को आश्वस्त किया गया कि हरेक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि महापर्व छठ के मद्देनजर आयोजित बैठक में पूजा समितियों की बातें सुनीं गयीं तथा अधिकारियों को महापर्व छठ से पहले सभी कुछ व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि छठ घाटों में तमाम सुविधाएं समय उपलब्ध हो जायेगी.
अधिकारियों की दो टीमं की गयीं हैं गठित
मंत्री ने कहा कि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की दो टीमें बनायीं गयीं हैं. एक टीम में बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी रहेंगे, वहीं दूसरी टीम में नगर प्रशासक, एसडीओ व एसडीपीओ रहेंगे. अधिकारी सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था करायेंगे. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी. छठ पूजा समितियों द्वारा जिन सुविधाओं को बहाल कराने की बात कही गयी है, उसे समय पूरा करा दिया जायेगा. श्री सोनू ने कहा कि वह भी जल्द सभी छठ घाटों पर जाकर तैयारी व व्यवस्था का अवलोकन करेंगे.ये थे मौजूद :
बैठक एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सहायक आयुक्त अशोक हांसदा, मंजूर आलम, अशोक राम, रॉकी सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा सहित छठ पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे.धैर्य रखें, जल्द पूर्ण होगा पचंबा फोरलेन का निर्माण
एक सवाल के जवाब में नगर विकास मंत्री ने कहा कि पचंबा फोर लेन का निर्माण चल रहा है. बीच में काफी समय पेड़ हटाने के लिए वन विभाग से नहीं मिलने के कारण बीत गया. वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद पेड़ काटे गये हैं. अभी डिवाइडर निर्माण का कार्य चल रहा है. कहा कि बड़ी परियोजना के लागू होने में समय लगता है. मंत्री ने नागरिकों को हो रही कठिनाई पर खेद व्यक्त किया है. कहा कि बड़ी योजनाएं जब बनतीं हैं, तो कुछ असुविधा होती है, लेकिन योजनाओं के पूर्ण हो जाने के बाद उसका लाभ बड़े समय तक क्षेत्र की जनता को मिलता. मंत्री ने जनता से धैर्य रखने का आग्रह किया है.
बिहार में सीटों पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व तेजस्वी यादव करेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो द्वारा सीटों की दावेदारी के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पार्टी के प्रस्ताव को राजद नेतृत्व तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें दी थी, जिसे पूरा किया है. जिन सीटों पर झामुमो बिहार में चुनाव लड़ेगा, उन सीटों के संबंध में राजद नेता तेजस्वी यादव को बता दिया गया है. उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व तेजस्वी यादव करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
