Giridih News :अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

Giridih News :अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने टावर चौक स्थित शिव-पार्वती-हनुमान मंदिर में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रांत कार्यसमिति सदस्य अश्विनी भदानी, विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय और जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर की.

By PRADEEP KUMAR | August 14, 2025 9:36 PM

गिरिडीह. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने टावर चौक स्थित शिव-पार्वती-हनुमान मंदिर में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रांत कार्यसमिति सदस्य अश्विनी भदानी, विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय और जिलाध्यक्ष रितेष पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर की. बौद्धिक सत्र में गौरव कुमार अंशु ने अखंड भारत के इतिहास और सनातन धर्म की महानता पर विस्तृत सेबात रखी. शुभम झा ने वर्तमान समय में देश और सनातन संस्कृति को तोड़ने के प्रयासों पर प्रकाश डाला. अश्विनी भदानी और रविशंकर पांडेय ने संगठन ने सनातन की सुरक्षा व एकजुटता के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों ने अखंड भारत को पुनः स्थापित करने और समाज में आपसी एकजुटता बनाए रखने तथा जात-पात में ना बंटने की शपथ ली.

संगठन का किया गया विस्तार

इस दौरान संगठन विस्तार के तहत संजय पासवान को सदर प्रखंड उपाध्यक्ष, श्याम को नगर उपाध्यक्ष, सागर व शिवम को नगर कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया. मौके पर राम बाबू गुप्ता, बसंत सिंह, पूनम सिन्हा, पलक सिन्हा, पंकज पांडेय, अजय देव, विजयमल पांडेय, सुजीत सिंह, रौनक मिश्रा, अमन चंद्रवंशी, प्रकाश दास, रोहित कुमार, सोनू यादव, वीरू, ध्रुव, अमन, सुमित, करण सिंह, भोला ठाकुर, पूजा देवी, भीमनाथ, रूपेश सिंह, रमन, अंकिता, काजल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है