Giridih News :34 दिनों बाद आज माहुरी पहुंचेगा फलजीत का शव

Giridih News : 30 अप्रैल से सऊदी अरब में पड़ा बगोदर के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर फलजीत महतो का शव रविवार को उसके गांव पहुंचेगा.

By PRADEEP KUMAR | May 3, 2025 11:45 PM

30 अप्रैल से सऊदी अरब में पड़ा बगोदर के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर फलजीत महतो का शव रविवार को उसके गांव पहुंचेगा. इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक ने बताया कि काफी प्रयास के बाद 34 दिनों के बाद शव गांव में पहुंचेगा. इसके लिए कंपनी के साथ चल रही मुआवजे की प्रक्रिया भी साफ हो गयी. कंपनी ने मजदूर के परिजनों के खाते में अभी तक तीन लाख रुपये दिये हैं. शेष राशि सोमवार को खाते में भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राज्य प्रवासी नियंत्रण विभाग की अधिकारी शिखा कुमारी से मुलाकात कर जल्द शव लाने का आग्रह किया गया था. शव लाने के लिए एंबुलेंस शनिवार की सुबह कोलकाता भेजा गया है. एंबुलेंस रविवार को शव लेकर माहुरी पहुंचेगी. मालूम रहे कि फलजीत महतो (45 वर्ष) घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.

दो माह पूर्व गया था सऊदी अरब

वह दो माह पूर्व ही टावर लाइन में काम करने के लिए सऊदी अरब गया था. वहां पर काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत 30 अप्रैल को हो गयी थी. तब से शव वहीं पड़ा हुआ था. बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, डुमरी विधायक जयराम महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह समेत अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है