Giridih News: बेंगाबाद के 50 गांवों में बनेगा आदि सेवा केंद्र

Giridih News: कार्यशाला में प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व ग्रामीण स्तर के कर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षकों ने विभागों से संचालित विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी.

By MAYANK TIWARI | September 3, 2025 12:50 AM

बेंगाबाद प्रखंड परिसर के सभागार में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. कार्यशाला में प्रखंड, अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व ग्रामीण स्तर के कर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षकों ने विभागों से संचालित विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी.

विकास कार्यों का लक्ष्य हासिल करने को समन्वय पर बल

मौके पर बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने बताया कि अभियान के तहत बेंगाबाद के 50 जनजातीय बहुल गांवों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि आपस में समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों का लाभ ग्रामीणों को दिया जायेगा. कार्यशाला में गतिविधि के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के बारे में जानकारी दी गयी.

इनकी थी उपस्थिति

मौके पर बीपीएम अरविंद कुमार, कृषि पदाधिकारी रूबी कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका ज्योति हेम्ब्रम, प्रभारी वनपाल रोहित पंडित, शिक्षा विभाग से रमेश कुमार के अलावा जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, पंचायती राज पदाधिकारी मो मोबीन अहमद, प्रखंड समन्वयक भुनेश्वर मुर्मू सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है