Giridih News :अपर समाहर्ता ने की पीएमएफएमई योजना की समीक्षा

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर मंगलवार को अपर समाहर्ता (एसी) विजय सिंह बिरूआ ने अपने कार्यालय में पीएमएफएमई योजना की समीक्षा की. इस दौरान एसी ने विभिन्न बिंदुओं की बारी-बारी समीक्षा की तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.

By PRADEEP KUMAR | August 25, 2025 10:18 PM

डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर मंगलवार को अपर समाहर्ता (एसी) विजय सिंह बिरूआ ने अपने कार्यालय में पीएमएफएमई योजना की समीक्षा की. इस दौरान एसी ने विभिन्न बिंदुओं की बारी-बारी समीक्षा की तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर विशेष जोर दिया. कहा कि अधिकारी अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने और तय लक्ष्यों के अनुसार कार्य करें. साथ ही पीएमएफएमई योजना के तहत जिला उद्यमी समन्वयक, एलडीएम, जीएम, डीआईसी को निर्देश दिया कि जिले के सभी बैंकरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित लक्ष्य को तय समय पर पूरा करें. उन्होंने पात्र आवेदनों को बैंकों में भेजने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और योजनाओं की नियमित निगरानी की बात कही. मुद्रा लोन से युवाओं को लाभान्वित करने पर जोर दिया. बैठक में उद्योग महाप्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है