Giridih News :जनवितरण का अनाज खरीदारी पर दो के खिलाफ कार्रवाई
Giridih News :सरिया थाना क्षेत्र के सरकी गांव में एक टेंपो चालक के द्वारा जनवितरण प्रणाली के तहत लोगों को मिलने वाले अनाज की खरीदारी कर ले जाते हुए देख ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. चालक से गाड़ी रोककर पूछताछ की.
सरिया थाना क्षेत्र के सरकी गांव में एक टेंपो चालक के द्वारा जनवितरण प्रणाली के तहत लोगों को मिलने वाले अनाज की खरीदारी कर ले जाते हुए देख ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. चालक से गाड़ी रोककर पूछताछ की. चालक ने गांव के ही कुछ लोगों से चावल खरीदारी की बात कही. लेकिन, ग्रामीणों का कहना था कि चालक गांव के डीलर के यहां से खरीदारी है. इसका विरोध जताते हुए इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी. सूचना पर सरिया प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार सिन्हा के आवेदन पर हन चालक बिरनी थाना क्षेत्र के वृंदा गांव निवासी मनोहर साव व जनवितरण प्रणाली के दुकानदार महेश्वर रविदास के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
