Giridih News :मारपीट कर 50 हजार रुपये व सोने की चेन छीनने का आरोप
Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र के एकडेरा निवासी कृष्ण यादव ने धनवार थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों के पर मारपीट कर 50 हजार नकद व एक सोने का लॉकेट छीनने का आरोप लगाया है.
धनवार थाना क्षेत्र के एकडेरा निवासी कृष्ण यादव ने धनवार थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों के पर मारपीट कर 50 हजार नकद व एक सोने का लॉकेट छीनने का आरोप लगाया है. कहा है कि शुक्रवार रात वह धनवार रजिस्ट्री ऑफिस से काम कर घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते में गांव के ही राहुल राम पिता प्रसादी राम, माधो राम पिता भुनेश्वर राम व राजा राम पिता केदार राम ने रोक लिया और चाकू तथा रॉड से हमला कर दिया. इससे वह जमीन पर गिर गया. आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उससे स्टाम्प बिक्री का पचास हजार रुपये नकद व सोने के पांच ग्राम का लॉकेट छीन लिया. रॉड व चाकू से वार करने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट आयी. हमला व छिनतई करने के बाद सभी भाग गये. इशके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा. परिजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गये. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
