Giridih News :शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोपी गया जेल
Giridih News :गिरिडीह महिला थाना की पुलिस ने शनिवार को शादी का झांसा देकर तीन साल से यौन शोषण करने के आरोपी पचंबा के पेठियाटांड़ निवासी रोहित कुमार (पिता अशोक पंडित) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
इस संबंध में पीड़िता ने अप्रैल में महिला थाना में आवेदन देकर आरोपी रोहित कुमार पर शादी का झांसा देकर तीन साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. शादी की बात कहने पर आरोपी मुकर गया. शिकायत पर महिला थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.
एक ही शोरूम में पीड़िता व आरोपी करते थे काम
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि वर्ष 2021 में वह गिरिडीह के एक शोरूम में काम करती थी, वहां आरोपी रोहित कुमार भी कार्यरत था. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गया. दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. रोहित ने उससे शादी का वादा कर उसके साथ तीन साल तक संबंध बनाया. रोहित से अपने परिवार से मिलने की बात कही, तो रोहित ने उसे अपने घर बुलाया. पीड़िता अपनी मां के साथ उसके घर पहुंची, लेकिन वहां स्थिति बदल गयी. रोहित के परिवार वालों ने पीड़िता से पांच लाख रुपये दहेज की मांग की. इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने पर रोहित के परिजनों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौग करते हुए उसे और उसकी मां को घर से निकाल दिया. महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
