छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप, शिक्षिका की शिकायत

Giridih News :पोबी गांव की महिला रीता देवी ने जमुआ के बीइइओ को शनिवार को आवेदन देकर विद्यालय की शिक्षिका की शिकायत की है. कहा है कि उसने अपनी बेटी सोनाली कुमारी का नामांकन कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा छह में इसी वर्ष कराया था. विद्यालय की शिक्षिका जॉली उसे प्रताड़ित कर रही है.

By PRADEEP KUMAR | August 23, 2025 10:37 PM

पोबी गांव की महिला रीता देवी ने जमुआ के बीइइओ को शनिवार को आवेदन देकर विद्यालय की शिक्षिका की शिकायत की है. कहा है कि उसने अपनी बेटी सोनाली कुमारी का नामांकन कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा छह में इसी वर्ष कराया था. विद्यालय की शिक्षिका जॉली उसे प्रताड़ित कर रही है. निजी काम उससे करवाती है. इसके कारण सोनाली घर चली आयी और सभी बात बतायी. उसने अपनी बेटी को समझा-बुझाकर 21अगस्त को पुनः विद्यालय ले गयी. जॉली मैडम ने कहा कि आपको लिखकर देना होगा कि आपकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी होगी, तो इसकी जिम्मेदारी मेरी होगी. हमने शिक्षिका की बात नहीं सुनी, तो उन्होंने मेरी बेटी को विद्यालय से निकाल दिया.

क्या कहते हैं बीइइओ

बीइइओ अशोक कुमार ने कहा कि वार्डेन और उक्त शिक्षिका मेरा भी फोन पिछले एक माह से नहीं उठा रही है. उनके विरुद्ध कई मामले मेरे पास आ चुके हैं. महिला का आवेदन मिला है. इसकी जांच करायी जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है