Giridih News :डॉक्टर से अपॉइंटमेंट के नाम पर ठगी करने का आरोपी पकड़ाया
Giridih News :जिले की साइबर पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के मनियाडीह गांव के पास छापेमारी कर बुधवार को एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गये.
जिले की साइबर पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के मनियाडीह गांव के पास छापेमारी कर बुधवार को एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक को 19 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ अपराधी फोन कॉल और व्हाट्सऐप लिंक के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी की. गिरफ्तार अपराधी की पहचान ग्राम बनसिम्मी, थाना मारगोमुण्डा, जिला देवघर निवासी तकमुल अंसारी (38) के रूप में हुई है. फरार अपराधियों में मकबुल अंसारी (35) ग्राम बनसिम्मी, थाना मारगोमुंडा, जिला देवघर और छोटु अंसारी उर्फ मो. फारूक, ग्राम फुलजोरी, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तकमुल ने खुलासा किया कि वे लोग गूगल पर फर्जी नम्बर डालकर खुद को डॉक्टर के क्लिनिक से जुड़े बताते हैं. जब कोई मरीज अपॉइंटमेंट के लिए कॉल करता है तो उसे व्हाट्सऐप पर फर्जी एपीके फाइल का लिंक भेजा जाता है. लिंक क्लिक करते ही पीड़ित का फोन हैक हो जाता है और बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जाते हैं. मामले में साइबर थाना कांड संख्या 31/2025 दिनांक 19.08.2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
