Giridih News: गिरिडीह कोर्ट से दोष सिद्ध होते ही फरार हुआ अभियुक्त

Giridih News: बताया जाता है कि सोमवार को कुरैशी कोर्ट में मौजूद था, पर अपने खिलाफ आरोप सिद्ध होते ही वह फरार हो गया. सोहराब कुरैशी बेल पर बाहर था. सूत्रों के अनुसार, दोषी सोहराब के फरार होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गोपनीय रखते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.

By MAYANK TIWARI | December 16, 2025 9:57 PM

प्रतिबंधित मांस की तस्करी से जुड़े एक मामले में मंगलवार को गिरिडीह न्यायालय में आने वाला फैसला टल गया. कुरैशी मोहल्ला निवासी सोहराब कुरैशी को सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोषी माना था. बताया जाता है कि सोमवार को कुरैशी कोर्ट में मौजूद था, पर अपने खिलाफ आरोप सिद्ध होते ही वह फरार हो गया. सोहराब कुरैशी बेल पर बाहर था. सूत्रों के अनुसार, दोषी सोहराब के फरार होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गोपनीय रखते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है. दोषी के कोर्ट से फरार होने की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला वर्ष 2020 का बताया जा रहा है. नगर थाना पुलिस ने सोहराब को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बाद में वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है