Giridih News: गलत तरीके से बिलिंग का आरोप, बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे लोग

Giridih News: शहरी क्षेत्र के कुछ लोगों ने बिजली विभाग पर गलत तरीके से बिजली बिलिंग करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर शनिवार को कुछ लोग पावर हाउस स्थित बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे. इस दौरान विद्युत अभियंता के नाम एक आवेदन दिया गया.

By MAYANK TIWARI | December 27, 2025 10:06 PM

आवेदन देने वालों में नेमीचंद जैन, राजीव कुमार आदि लोग शामिल थे. आरोप लगाया गया कि बिजली विभाग की मनमानी के कारण उपभोक्ता के पास उपयोग से अधिक बिजली बिल आ रहा है. बताया गया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल में इजाफा कर दिया गया है. यह भी आरोप लगाया गया कि बिजली का कम खपत होने के बावजूद हजारों रुपए के बिजली बिल का रीडिंग कर दिया जाता है. बताया गया कि पिछले एक साल से विभाग की लापरवाही चल रही है, इसे लेकर पिछले कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बिजली विभाग से इन लोगों ने इसमें सुधार की मांग की है.

सोमवार तक इसकी जांच कर ली जायेगी : अधिकारी

इधर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है. सोमवार तक इसकी जांच कर ली जायेगी. मौके पर नौकेश जैन, अभिषेक शर्मा, शशि शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है