Giridih News :केआइटी में शिक्षण कार्य शुरू करने को ले अभाविप ने दी आंदोलन की चेतावनी

Giridih News :केआइटी में शिक्षण कार्य बाधित होने के बाद से छात्र उद्वेलित हैं. इस बार अभाविप ने केआइटी में शिक्षण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके पूर्व संस्थान के छात्रों ने शिक्षण कार्य शुरू करने और व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा था.

By Prabhat Khabar News Desk |

अंदेशा. प्रबंध व्यवस्था को ले हुए विवाद के कारण दो माह से शिक्षण कार्य बाधित

कल प्रबंधन की बैठक, इसके बाद कक्षा शुरू हो जायेगी : उपायुक्तकेआइटी में शिक्षण कार्य बाधित होने के बाद से छात्र उद्वेलित हैं. इस बार अभाविप ने केआइटी में शिक्षण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके पूर्व संस्थान के छात्रों ने शिक्षण कार्य शुरू करने और व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा था. अब अभाविप के छात्रों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर संस्थान में शिक्षण कार्य अविलंब शुरू करने की मांग की है और कहा है कि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो छात्रों के इस आंदोलन में परिषद भी उनका साथ देगी.

एसडीएम कोर्ट का आदेश खारिज

विदित हो कि केआइटी का संचालन एसडीएम कोर्ट द्वारा नियुक्त रिसीवर बेंगाबाद के सीओ कर रहे थे, पर गत दिनों झारखंड हाईकोर्ट ने एसडीएम कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया है, जिसके आलोक में रिसीवर की बहाली हुई थी. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन संस्थान की प्रबंध व्यवस्था और उसके संचालन को लेकर असमंजस में है. यही कारण है कि पिछले दो माह से छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य बाधित हो गया है. प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि प्रबंधन को लेकर हुए विवाद के कारण शिक्षकों व कर्मियों का वेतन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में शिक्षक और कर्मी काम नहीं करना चाहते. इसके अलावे कई तरह का खर्च वहन करना भी मुश्किल हो गया है. फलत: कॉलेज बंद है. इधर, अभाविप के जिला संयोजक उज्ज्वल तिवारी का कहना है कि प्रबंधन की आपसी लड़ाई के कारण इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. दूसरे जिलों से यहां पढ़ने के लिए आये छात्रों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है.

फरवरी से होने वाली परीक्षा को ले छात्र चिंतित

अभाविप के जिला संयोजक श्री तिवारी ने कहा कि फरवरी से छात्र-छात्राओं की परीक्षा होने वाली है और कॉलेज बंद रहने से वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे. इससे छात्र-छात्राएं चिंतित हैं. साथ ही बताया कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट निर्गत नहीं होने से छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप से भी वंचित हो सकते हैं. नतीजतन कई छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ने के लिए विवश हो जायेंगे. कहा-परिषद विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद होने नहीं देगी. इधर, परिषद के कार्यकर्ताओं को डीसी ने आश्वासन दिया है कि सोमवार को मैनेजमेंट टीम की बैठक है. उसके बाद विद्यार्थियों की पढ़ाई नियमित की जायेगी.

इनकी थी उपस्थिति :

मौके पर प्रदेश जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, गिरिडीह महाविद्यालय मंत्री नीरज चौधरी, अनीश राय, अमित पांडेय, विकास कुमार,ओम कुमार, अमित कुमार पंडित, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, विक्की, नीतीश कुमार ताती, नीतेश कुमार शाह, विकास सेनी, पप्पू शर्मा सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar News Desk

Prabhat Khabar News Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >