Giridih News :ट्रैक्टर का इंजन पलट जाने से युवक की मौत

Giridih News :मिट्टी लदे ट्रैक्टर का इंजन पलटने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव की है. मृतक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव का रहनेवाला था.

By PRADEEP KUMAR | May 15, 2025 12:14 AM

मिट्टी लदे ट्रैक्टर का इंजन पलटने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना देवरी थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव की है. मृतक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक पांडेयडीह गांव निवासी मुंशी मुर्मू का पुत्र दशरथ मुर्मू बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे करमाटांड़ गांव से ट्रैक्टर में मिट्टी लादकर अपने घर ला रहा था. इसी क्रम में ढलान के पास ट्रैक्टर का इंजन पलट गया. इस घटना में दशरथ मुर्मू इंजन से दब गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने जेसीबी से इंजन को उठाकर इंजन से दबे दशरथ मुर्मू को बाहर निकाला और इलाज के लिए जमुआ स्थित अस्पताल ले गये, जहां पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

शव घर पहुंचते ही मची चीख पुकार

मृतक दशरथ मुर्मू का शव घर पहुंचते हीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. झामुमो नेता पौलुश हांसदा, झामुमो के प्रखंड सचिव रघु मरांडी, मुखिया बाबुमणि सिंह, पूर्व मुखिया मेग्दली हेंब्रम, माले नेता मुस्तकीम अंसारी, समाजसेवी पौलुष टुडू, सोमनारायण मुर्मू, जाकिर अंसारी, जीवा मुर्मू, सिमोन मुर्मू व प्रकाश पंडित ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है