Giridih News :ईंट लदा ट्रक घर में घुसकर नाली में फंसा

Giridih News :गावां थानांतर्गत अमतरो में रविवार की अलसुबह ईंट लदा एक ट्रक बेकाबू होकर घर को क्षतिग्रस्त करते हुए नाली में फंस गया. घटना में रामेश्वर रजवार के खपड़ैल मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया.

By PRADEEP KUMAR | October 19, 2025 11:03 PM

गावां थानांतर्गत अमतरो में रविवार की अलसुबह ईंट लदा एक ट्रक बेकाबू होकर घर को क्षतिग्रस्त करते हुए नाली में फंस गया. घटना में रामेश्वर रजवार के खपड़ैल मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के दौरान परिवार के सभी लोग अंदर पक्का मकान में सो रहे थे. इससे कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है बिहार के नवादा से ईंट लेकर एक ट्रक गिरिडीह की ओर जा रहा था. इसी बीच अमतरो मोड़ के पास चालक को झपकी आ गयी. इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाना चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है