profilePicture

Giridih News :उमवि विशुनपुर में एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम

Giridih News :उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर में ‘एक पेड़ बेटी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. आयोजन बैगलेस डे पर हुआ. विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन व सामाजिक परिवर्तन संस्थान गिरिडीह के सहयोग से आम, अमरूद, लीची, चीकू और घंटी फूल सहित अन्य पौधे विद्यालय परिसर में लगाये.

By PRADEEP KUMAR | June 28, 2025 10:59 PM
Giridih News :उमवि विशुनपुर में एक पेड़ बेटी के नाम कार्यक्रम

उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर में ‘एक पेड़ बेटी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. आयोजन बैगलेस डे पर हुआ. विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन व सामाजिक परिवर्तन संस्थान गिरिडीह के सहयोग से आम, अमरूद, लीची, चीकू और घंटी फूल सहित अन्य पौधे विद्यालय परिसर में लगाये. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि बेटियों के सम्मान और उनकी भूमिका को रेखांकित करना भी था. कार्यक्रम में विद्यालय के बाल संसद, इको क्लब, शिक्षकगण और समिति के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभायी.

पौधे की देखभाल का लिया संकल्प

सभी ने पौधे की देखभाल का संकल्प भी लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण राय ने बताया कि विद्यालय परिसर में हर वर्ष विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण करने की परंपरा है. विद्यालय में पहले लगाये गये करीब 50 अमरूद के पौधे अब फल देने लगे हैं. प्रधानाध्यापक तथा शिक्षिका अनीता वर्मा ने ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संकट से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर पौधरोपण की आवश्यकता बतायी. पौधरोपण समाज से जुड़कर इसे जनआंदोलन का रूप देने की अपील की. कार्यक्रम में छात्रा सबा, सोनाक्षी, अर्पिता, साक्षी, रेहाना, रेशमी, जबकि छात्रों में अमन कुमार व उत्तम तिवारी ने विशेष योगदान रहा. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार, सदस्य ललित तिवारी, शिक्षक आनंद मंडल, श्वेता कुमारी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version