Giridih News :औरा मोड़ में अंडरपास निर्माण को ले प्रोजेक्ट डायरेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Giridih News :बगोदर जीटी रोड के औरा मोड़ में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. कहा है कि आबादी को देखते हुए तत्काल इस पर कदम उठाने की जरूरत है.
बगोदर जीटी रोड के औरा मोड़ में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा है कि जीटी रोड औरा मोड़ भीड़ वाला क्षेत्र है. यह गिरिडीह जिले का सबसे बड़ी जनसंख्या वाला क्षेत्र है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थी सड़क पार करते हैं. मजूदरों, किसान व मवेशियों को भी रोड पार करना पड़ता है. जीटी रोड पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है. इस मोड़ से लगभग दस किमी की दूरी पर ना तो कोई अंडरपास है और ना ही ओवरब्रिज. इसके कारण औरा मोड़ पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होतीं रहतीं हैं. अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. दुर्घटनाओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. जनहित को ध्यान में रखते हुए इस स्थल पर शीघ्र ओवरब्रिज, फुट ओवरब्रिज बनाने औ स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में उप मुखिया जितेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि महेश महतो समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
