Giridih News :कालीपूजा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

Giridih News :भक्ति भाव के बीच रविवार को अरखांगो, बलहरा तथा गुंडरी में भव्य कलश यात्रा के साथ कालीपूजा की शुरुआत हुई. सुबह से ही श्रद्धालु महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल होने पहुंची.

By PRADEEP KUMAR | October 19, 2025 9:59 PM

ढोल-नगाड़े, शंख ध्वनि और जय मां काली के जयकारों के बीच पूरे क्षेत्र का भ्रमण करती हुई यात्रा मंदिर परिसर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना की गयी. शाम में पूजा समितियों ने मां काली की प्रतिमा को विधि-विधान से स्थापित किया गया. भक्ति गीतों, आरती और दीप प्रज्वलन के साथ पूजा शुरू हुई. इससे क्षेत्र तरह भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालु मां काली के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. समितियों ने पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजायाहै. रोशनी, फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से पूरा इलाका जगमगा उठा है. कई जगहों पर झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय हैं.

विशेष अनुष्ठान

भी होंगे

अरखांगो पूजा समिति अध्यक्ष परमानंद यादव, लोकेश कुमार, कमलेश कुमार, जनार्दन शर्मा, रविंद्र कुमार आदि ने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम विशेष अनुष्ठान व भजन-कीर्तन होगा. शोभा यात्रा निकालकर मां काली को विदाई दी जायेगी. यात्रा में पंकज यादव, मंटू साव, सुरेश पंडित, रणजीत यादव, हीरालाल साव, रंजीत यादव, अरविंद यादव, राजकुमार यादव, सहदेव चौधरी, बंसी महतो, रामेश्वर राणा, लोकन साव, उमेश राणा, विक्की राणा, राहुल राणा, ब्रजकिशोर यादव, दीपक साव, रवि विश्वकर्मा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है