Giridh News :कुएं से पानी लेने को ले दो पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी

देवरी थाना क्षेत्र के खोरोडीह (सलयडीह) गांव में रविवार को सिंचाई कुएं से पानी लेने लेकर दो पक्षों में मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. इसमें छह लोग घायल हो गये.

घायलों में एक पक्ष के संजय साव, अजय साव,, पूना साव, रेखा कुमारी व रानी कुमारी तथा दूसरे पक्ष के दिनेश साव शामिल हैं. संजय की स्थिति गंभीर है. संजय के परिजनों अनुसार जमुआ में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची ले जाया गया है. सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे युवकों को खदेड़ कर भगाया.

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

जानकारी मिलने पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, देवरी थाना प्रभारी सोनु कुमार साहू, एसआई रिशु सिन्हा, गणेश यादव सदल-बल गांव पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाया. एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुना साव ने बताया कि उसके घर में प्लास्टर का कार्य चल रहा है. प्लास्टर के लिए पुराने घर के पास बने सामूहिक सिंचाई कूप में मोटर व पाइप लगाकर पानी ले रहा था. इस पर दिनेश व फुलवा देवी ने आपत्ति जताते हुए मोटर की तार व पाइप को क्षतिग्रस्त कर गिया. शनिवार की शाम में विवाद हुआ था.

बाहरी लोगों से करवाया

हमला

दिनेश व फुलवा रविवार को कुछ बाहरी लोगों के साथ घर पर आकर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचा पुत्र संजय व परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला शांत करवा दिया गया है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRADEEP KUMAR

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >