Giridh News :लोहा चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, टोटो व स्क्रैप जब्त

Giridh News :मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सीसीएल कबरीबाद स्टोर रूम से लोहा चोरी कर जंगल में जमा करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.

गिरफ्तार आरोपित नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह न्यू रोड का मो ताहिर (27 वर्ष) और मो समीर अंसारी हैं. मुफ्फसिल थाना के एएसआइ सुंदर लाल मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीसीएल कबरीबाद के स्टोर रूम से चोरी किया गया लोहा बनियाडीह कोपा जंगल में टोटो पर लोड कर अन्यत्र भेजने की तैयारी की जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए सशस्त्र बल के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कोपा जंगल में एक टोटो वाहन पर करीब 3.5 क्विंटल लोहे का स्क्रैप लोड पाया गया.

पुलिस को देख भागने का किया प्रयास

पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग जंगल की ओर भागने लगे, हालांकि पुलिस बल की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के लोहा को टोटो वाहन से गोदाम में बेचने की बात स्वीकार की. टोटो वाहन सहित स्क्रैप जब्त कर लिया गया. दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को जेल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस अन्य नामजद और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRADEEP KUMAR

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >