Giridih News :डोभा में डूबने से बच्चे की मौत

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र कारोडीह गांव में एक प्रवीण कुमार (छह) की मौत घर के पीछे बना मनरेगा डोभा नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. इधर, नगर थाना नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार का 17 वर्षीय गोकुल कुमार पिता चंद्रशेखर साव शुक्रवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान डूबने लगा. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला.

By PRADEEP KUMAR | August 16, 2025 10:35 PM

जमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र कारोडीह गांव में एक प्रवीण कुमार (छह) की मौत घर के पीछे बना मनरेगा डोभा नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. मृतक के बाबा गणेश हाजरा ने कहा कि उनका पोता व गांव दो अन्य बच्चे नहाने गये था. डोभा में नीचे उतरते ही प्रवीण गहरे पानी में चला गया. दो अन्य बच्चे दौड़कर आये और इसकी जानकारी दी. काफी खोजबीन के बाद प्रवीण को निकालकर जमुआ अस्पताल लाये, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तालाब में नहाने के दौरान किशोर डूबा, लोगों ने बचायी जान

नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार का 17 वर्षीय गोकुल कुमार पिता चंद्रशेखर साव शुक्रवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान डूबने लगा. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. उसका इलाज अभी चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गोकुल अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था, लेकिन उसे तैरना नहीं आने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. समय रहते आसपास मौजूद लोगों ने उसकी जान बचायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है