जिले के 2065 उप्रावि में लटका ताला

स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर पारा शिक्षकों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. इस दौरान पारा शिक्षकों ने बैठक व रैली निकाल कर विरोध भी जताया. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से कई विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ-साथ एमडीएम भी प्रभावित रहा. गिरिडीह : हड़ताल को लेकर पारा शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर पारा शिक्षकों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही. इस दौरान पारा शिक्षकों ने बैठक व रैली निकाल कर विरोध भी जताया. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से कई विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ-साथ एमडीएम भी प्रभावित रहा.
गिरिडीह : हड़ताल को लेकर पारा शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को झंडा मैदान में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने की. बैठक में हड़ताल की समीक्षा की गयी. संघ ने दावा किया है कि पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के 2065 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों में ताला लटक गया है.
इससे पठन-पाठन के साथ-साथ एमडीएम भी प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा 1300 उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी पठन-पाठन ठप है. हड़ताल का पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों का भी समर्थन मिल रहा है. जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि एक तरफ सरकार सरकारी शिक्षकों को 60 हजार रुपये मासिक वेतन देती है, वहीं दूसरी तरफ पारा शिक्षकों को सात से आठ हजार रुपये मासिक पर काम लिया जा रहा है.
सरकार पारा शिक्षकों के हितों की अनदेखी कर रही है.
ये थे मौजूद : बैठक में उमेश प्रसाद राय, गीता राज, माला देवी, मुख्तार अंसारी, पप्पू मंडल, अभिषेक सिन्हा, रोहित राय, रविशंकर सहाय, निशि रानी सहाय, फूलेश्वर मंडल, वीणा कुमारी, रेखा सिन्हा, अंजना कुमारी, हाजरा खातून, रीता दास, फुलवंती कुमारी, मुनचुन अंसारी, गणेश मंडल, सीताराम दास, मकसूद आलम आदि मौजूद थे.
घूम-घूम कर पारा शिक्षकों ने बंद कराया स्कूल : गावां/पीरटांड़/देवरी. पारा शिक्षक संघ की बैठक वन विश्रामागार गावां में गुरुवार हुई. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार ने की. बैठक में सीआरपी, बीआरपी, रसोइया, संयोजिका व प्रबंध समिति के कई अध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक के बाद पारा शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही विद्यालयों को बंद कराया. मौके पर सीआरपी संतोष कुमार सिन्हा, जनार्दन प्रसाद, पारा शिक्षक मुनील कुमार, मो असलम, रणधीर सिंह, महेश कुमार, नकुल कुमार के अलावा नोखली देवी, उर्मिला देवी, जनकवा देवी, बासुदेव प्रसाद, बबुआ मुर्मू आदि मौजूद थे.
इधर, पीरटांड़ में भी पारा शिक्षकों के हड़ताल पर उतर जाने से सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन बाधित रहा. हालांकि विभाग की ओर से हरलाडीह संकुल की शिक्षिका मधुमिता सिंह को उमवि ख्वासटांड़ में प्रतिनियुक्त किया गया था, लेकिन पारा शिक्षकों ने उन्हें पढ़ाने नहीं दिया. संघ के दीपक मंडल ने कहा कि विभाग के आदेश का विरोध किया जायेगा. इस दौरान पारा शिक्षकों ने काला झंडा लगा कर रैली निकाली और स्कूलों को बंद कराया. मौके पर दीपक, प्रेमचंद, कौलेश्वर, रोहित आदि मौजूद थे. इधर, देवरी प्रखंड अंतर्गत
घोरंजी संकुल के हड़ताली पारा शिक्षकों ने भी काला झंडा के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. संकुल अध्यक्ष जागेश्वर पांडेय ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर देवकी राय, जोगेश्वर पांडेय, भुनेश्वर ठाकुर, अब्दुल क्यूम, लाल मोहम्मद, सिकंदर विश्वकर्मा, पवन कुमार सिंह आदि थे. इधर झाविमो नेता सत्यनारायण दास ने सरकार से पारा शिक्षकों की मांग पर ठोस निर्णय लेने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >