Giridih News :श्री कबीर ज्ञान मंदिर में 721 यूनिट रक्त संग्रह
Giridih News:श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सद्गुरु मां ज्ञान का पावन जन्मोत्सव भाद्र शुक्ल चतुर्थी को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सद्गुरु मां ज्ञान के पूजन-वंदन से हुई. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर अपने आराध्य का पूजन किया. इस अवसर पर श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें विगत वर्षों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस वर्ष 721 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया.
सतगुरु मां के पावन जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सद्गुरु मां ज्ञान का पावन जन्मोत्सव भाद्र शुक्ल चतुर्थी को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सद्गुरु मां ज्ञान के पूजन-वंदन से हुई. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर अपने आराध्य का पूजन किया. इस अवसर पर श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें विगत वर्षों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस वर्ष 721 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया. बता दें कि रक्तदान के क्षेत्र में श्री कबीर ज्ञान मंदिर राज्य में अग्रिम स्थान रखता है, जहां प्रत्येक वर्ष सद्गुरु मां के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. प्रत्येक वर्ष रक्तदान के क्षेत्र में संस्था अव्वल रही है.270 महिलाओं ने भी किया रक्तदान
आज के रक्तदान में महत्वपूर्ण बात यह रही कि 270 महिलाओं ने रक्तदान किया. बताया गया कि तीज व्रत के बाद भी इतनी अधिक संख्या में महिलाओं द्वारा रक्तदान करना एक प्रेरणा है. रक्तदान की प्रेरणास्रोत सतगुरु मां ने इस संदर्भ में कहा कि बहनें परिवार की वह स्तंभ हैं, जिनके स्वस्थ रहने से पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा. बहनों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने से उनका हीमोग्लोबिन भी हमेशा के लिए मेंटेन रहता है. सतगुरु मां ने कहा कि जिस प्रकार मेहंदी बांटने वालों के हाथ भी से रंग जाते हैं. ठीक उसी प्रकार रक्तदान ऐसा दान है जिसे देने से देनेवाले को भी अप्रत्याशित लाभ होता है. उनके जीवन और स्वास्थ्य में सुधार और विभिन्न असंभावित जांच भी हो जाती है. रक्तदान की शुरुआत बुधवार की सुबह नौ बजे दीप प्रज्वलित कर हुई. मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रत कुमार मित्रा, सेवानिवृत्त आइएएस रामानंद सिंह, आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ रितेश सिन्हा, रेडक्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार, सुबोध प्रकाश, माहुरी वैश्य महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, डॉ विकास माथुर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सोहेल, मदनलाल विश्वकर्मा, ट्रस्ट के अरुण माथुर, अशोक राम, सेवानिवृत्ति फौजी जनार्दन राय, किशोर सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. शाम बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नानट मंचन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
