Giridih News :सदर अस्पताल में 70 दिव्यांगों की हुई जांच

गिरिडीह सदर अस्पताल में शुक्रवार को दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया. इसमें 70 दिव्यांगों की जांच की गयी. इस कैंप का उद्देश्य दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना था, ताकि वे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ ले सकें.

By PRADEEP KUMAR | August 8, 2025 10:44 PM

गिरिडीह सदर अस्पताल में शुक्रवार को दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया. इसमें 70 दिव्यांगों की जांच की गयी. इस कैंप का उद्देश्य दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना था, ताकि वे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ ले सके. कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने हाथ-पांव, नाक-कान-गला समेत अन्य अंगों से संबंधित दिव्यांगता की जांच की. जांच के आधार पर योग्य लाभुकों को दिव्यांगता प्रतिशत दिया गया. वहीं, पिछली जांच में शामिल हुए दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र बांटे गये. मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ फजल अहमद के अलावा स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है