Giridih News :जिला सर्राफा संघ के शिविर में 37 यूनिट रक्त संग्रह
Giridih News :गिरिडीह जिला सर्राफा संघ ने बरगंडा में गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया. उद्घाटन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार ने किया. जितेंद्र बर्मन, विकास स्वर्णकार गुड्डू, सुधीर स्वर्णकार, मो आसिफ, सतीश बर्मन, मंटू बर्मन, विक्रांत स्वर्णकार समेत 37 लोगों ने रक्तदान किया.
गिरिडीह जिला सर्राफा संघ ने बरगंडा में गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया. उद्घाटन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार ने किया. जितेंद्र बर्मन, विकास स्वर्णकार गुड्डू, सुधीर स्वर्णकार, मो आसिफ, सतीश बर्मन, मंटू बर्मन, विक्रांत स्वर्णकार समेत 37 लोगों ने रक्तदान किया. कई लोग पहली बार रक्तदान कर काफी उत्साहित दिखे. सर्राफा संघ के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने बताया कि इसी माह संस्था का का गठन किया गया है. सामाजिक भागीदारी के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया है, ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके. रेडक्रॉस के चेयरौन सह ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां संग्रहित रक्त से कई जरूरतमंद लोगों के काम आयेगा. उन्होंने स्वस्थ लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की. शिविर को सफल बनाने में सचिव राजन बरनवाल, उपसचिव राजीव तरवे, संगठन मंत्री सुबोध बर्मन, कोषाध्यक्ष सचिन बर्मन, सह कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता, मीडिया प्रभारी रंजीत स्वर्णकार आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
