Giridih News :ट्यूनीशिया में फंसे 31 मजदूरों की हुई वतन वापसी

Giridih News :झारखंड के विभिन्न जिलों के 48 मजदूर अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फंसे हुये थे. इसमें गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के मजदूर शामिल थे. इनमें 31 मजदूर मुंबई पहुंच गये हैं.

By PRADEEP KUMAR | November 6, 2025 12:02 AM

मजूदरों में छह बगोदर प्रखंड के हैं. मजदूरों ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर अपनी समस्याओं को साझा किया था. इसके बाद झारखंड सरकार ने गंभीरता दिखायी. इसका परिणाम यह निकला की 48 में 31 मजदूरों की वतन वापसी हो गयी है. मजदूर बुधवार की देश शाम शाम मुंबई पहुंचे और से रांची के लिए रवाना हुये. शेष मजदूर भी जल्द लौटेंगे. उन्हें फ्लाइट की टिकट भी मिल गयी है. बता दें कि मजदूरों ने वीडियो के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से अपनी पीड़ा साझा करते हुए जल्द ही बकाया वेतन का भुगतान और वतन वापसी की गुहार लगाई थी. इस पर पहल की गयी और दो दिनों के बाद इन मजदूरों को टिकट वापसी के लिए मिल गयी. इसे लेकर उक्त मजदूरों ने भारत और झारखंड सरकार की पहल का आभार प्रकट किया है.

बकाया वेतन अकाउंड में भेज रही है कंपनी

वहीं, सभी मजदूरों का बकाया वेतन भी कंपनी अकाउंट में भेज रही है. इन मजदूरों में बगोदर प्रखंड के माहुरी के नंदलाल महतो, अडवारा के संतोष महतो, बेको के गुरुचरण महतो व मनोज कुमार मंडल, दोंदलो के खूबलाल महतो, मुंडरो के अशोक कुमार शामिल हैं. मालूम रहे कि विदेश में काम करने गये मजदूरों के साथ लगातार घटना और फंसे होने के मामले सामने आते रहता है. मजदूरों की वापसी में नावाडीह प्रखंड के उपरघाट निवासी भुनेश्वर कुमार महतो ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है