राजधनवार. धनवार के खोरीमहुआ चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमियत ओलामा-ए-हिंद गिरिडीह के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ओलामा-ए-हिंद के राज्य सचिव मुफ्ती शहाबुद्दीन ने कहा कि जंग-ए-आजादी में सर्वाधिक कुर्बानियां ओलामा की रही है. जिप सदस्य सुबोध राय ने भी कहा कि जमियत का यह कार्यक्रम सराहनीय है. बैठक का संचालन मौलाना जौहर ने किया. कार्यक्रम को मौलाना अकरम कासमी, मौलाना शाहबाज, कृष्णदेव रजक, निरंजन सिंह, वासुदेव राय, मोबिन रिजवी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मौलाना इलियास, हाफिज अब्दुल गफूर, नसीम राही, झामुमो नेता मो शफीक, मो इमरान, अब्दुल वाहिद, मुख्तार आलम, मुस्तकीम अंसारी आदि मौजूद थे.
राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन
राजधनवार. धनवार के खोरीमहुआ चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमियत ओलामा-ए-हिंद गिरिडीह के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि ओलामा-ए-हिंद के राज्य सचिव मुफ्ती शहाबुद्दीन ने कहा कि जंग-ए-आजादी में सर्वाधिक कुर्बानियां ओलामा की रही है. जिप सदस्य सुबोध राय ने भी कहा कि जमियत का यह […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है