गिरिडीह. सिकदारडीह पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने आरसेटी भवन के निर्माण के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया. मौके पर उपस्थित एलडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि भवन बनने से बेरोजगार युवक-युवतियों को काफी सुविधा मिलेगी. वर्तमान में आरसेटी का प्रशिक्षण केंद्र गैर आवासीय है. भवन बनने से प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय सुविधा मिलेगी. आरसेटी के निदेशक आरएन प्रसाद ने कहा कि अब युवक-युवतियों को नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर अनूप कुमार साहू, परमेश्वर मिश्रा, गौरव भारद्वाज, वाहिद अली आदि मौजूद थे.
मुखिया ने किया आरसेटी भवन का भूमि पूजन
गिरिडीह. सिकदारडीह पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने आरसेटी भवन के निर्माण के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया. मौके पर उपस्थित एलडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि भवन बनने से बेरोजगार युवक-युवतियों को काफी सुविधा मिलेगी. वर्तमान में आरसेटी का प्रशिक्षण केंद्र गैर आवासीय है. भवन बनने से प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय सुविधा मिलेगी. आरसेटी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है