Giridih News :स्कॉलर बीएड कॉलेज में 25 यूनिट रक्त संग्रह

Giridih News :स्कॉलर बीएड कॉलेज में रक्तदान का शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 25 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.

By PRADEEP KUMAR | May 14, 2025 11:14 PM

स्कॉलर बीएड कॉलेज में आइईक्यूएसी सेल के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य सोसाइटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. नेतृत्व प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला कर रही थीं. प्रशिक्षुओं ने रक्तदान किया. डॉ सोहेल अख्तर, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार अग्रवाल, जिला स्वास्थ्य सोसाइटी डॉ तारकनाथ देव, रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा के साथ ब्लड बैंक के सहयोगी सदस्य आदि उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला एवं सहायक व्याख्याता डॉ हरदीप कौर ने अतिथियों का स्वागत किया. कहा कि कहा कि रक्तदान महादान है. सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान जरूर करें. नियमित रक्तदान करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी बचा जा सकता है. सहायक व्याख्याता डॉ सुधांशु शेखर जमैयार ने सबसे पहले रक्तदान किया. इसके बाद 25 प्रशिक्षुओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक आशीष राज व डॉ राजेंद्र प्रसाद सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है