Giridih News :पुराने नगर निगम परिसर से मकतपुर सब्जी मार्केट में शिफ्ट की गयीं 22 दुकानें

Giridih News :उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में गुरुवार को दंडाधिकारी विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में नगर निगम की टीम ने पुराना नगर निगम परिसर अवस्थित दुकानों को खाली कराया. इस दौरान नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक, सहायक आयुक्त अशोक हांसदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.

By PRADEEP KUMAR | October 16, 2025 10:15 PM

सभी दुकानदारों को अपना-अपना दुकान खाली करने को कहा गया. पुराने नगर निगम परिसर में स्थित 22 दुकानों को संचालकों ने स्वत: खाली करके मकतपुर सब्जी मार्केट में बनी दुकानों में अपने सामानों को शिफ्ट कर लिया.

उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक हुई कार्रवाई

इस संबंध में नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में दुकानों को खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट व फोर्स की बहाली की गयी थी. जब टीम यहां पर पहुंची तो दुकानदारों ने स्वत: अपने-अपने दुकानों को खाली कर लिया. बताया कि इन 22 दुकानदारों से लिए पूर्व में ही मकतपुर सब्जी मार्केट में दुकानों को आवंटित कर दिया गया है. हालांकि आवंटन के दौरान ये दुकानदार नगर निगम नहीं पहुंचें थे. उन्होंने बताया कि दुकानों के खाली होने के बाद सभी जर्जर दुकानों को पीछे से ध्वस्त कर दिया गया है. कहा कि यहां पर चाहरदिवारी को निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है