गिरिडीह. गिरिडीह कॉलेज के सभागार में रक्तदान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों रक्तदान के लिए जागरूक किया गया. प्राचार्य डॉ. अली इमाम खान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक के सहयोग से 27 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सिविल सर्जन डॉ. एस सन्याल ने रक्तदान शिविर को सफल करने की बात कही. मौके पर सुबोध प्रकाश, सोमेश्वर ठाकुर ने भी रक्तदान के सामाजिक व चिकित्सीय पहलू पर प्रकाश डाले. मंच का संचालन डॉ. अनुज कुमार ने किया. कार्यक्रम में राघव कुमार, संतोष कुमार, शंभु यादव, प्रो जोनी रूफिना तिर्की मौजूद थीं.
27 को रक्तदान शिविर का आयोजन
गिरिडीह. गिरिडीह कॉलेज के सभागार में रक्तदान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों रक्तदान के लिए जागरूक किया गया. प्राचार्य डॉ. अली इमाम खान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक के सहयोग से 27 नवंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. बतौर मुख्य अतिथि मौजूद […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है