गिरिडीह: मवेशी का कटा सिर मिलने से फैला तनाव, खोजी कुत्ते ढूंढ रहे हैं आरोपियों को

गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के बेरिया में मंगलवार को कटा मवेशी मिलने के बाद बवाल मच गया. मवेशी का कटा सर व धड़ मिलने के बाद मचे बवाल को डीसी उमाशंकर सिंह ने पहुंचते ही शांत कर दिया था. इसके बावजूद स्थिति पर पैनी नजर रखने और मामले के दोषियों पर कार्यवाई करने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 28, 2017 9:03 AM
गिरिडीह : देवरी थाना क्षेत्र के बेरिया में मंगलवार को कटा मवेशी मिलने के बाद बवाल मच गया. मवेशी का कटा सर व धड़ मिलने के बाद मचे बवाल को डीसी उमाशंकर सिंह ने पहुंचते ही शांत कर दिया था. इसके बावजूद स्थिति पर पैनी नजर रखने और मामले के दोषियों पर कार्यवाई करने के लिए रात भर डीसी श्री सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर बेरिया में डटे रहे.

गिरिडीह : देवरी में मरा मवेशी मिलने के बाद आगजनी-पथराव, लाठीचार्ज
पूरी रात डीसी श्री सिंह के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी बेरिया समेत आसपास के इलाके में गश्त करते रहे. वहीं देवरी, हीरोडीह, भेलवाघाटी, जमुआ, बेंगाबाद की पुलिस इलाके में गश्त करती रही. रात में ही रैफ के जवान देवरी पहुंच गये. जबकि बुधवार की सुबह खोजी कुत्ते को लेकर सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे.
सीआरपीएफ के जवान के साथ जेजे के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी घटनास्थल पर पहुंचे. सुबह से खोजी कुत्ता के सहारे कांड के दोषियों की खोज की जाने लगी. इधर, इस बीच देवरी पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया. पकड़े गये लोगों को देवरी थाना में रखा गया है जहां पर सभी से पूछताछ की जा रही है.
दोषियों पर ही होगी कार्रवाई: डीसी
मामले पर डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुवे कार्यवाई की जा रही है. 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि लगातार राज्य में ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं. यदि सरकार ऐसी घटनाओं को लगातार संरक्षण देगी तो पता नहीं राज्य का क्या होगा ?

Next Article

Exit mobile version