Giridih News :लॉटरी के माध्यम से जिले की 100 दुकानें 45 ग्रुपों में आवंटित
Giridih News :पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय सभागार में लॉटरी के माध्यम से जिले के सौ शराब दुकानों का आवंटन कर दिया गया. दुकानों के लिए 324 आवेदन प्राप्त हुए थे. उपायुक्त की देखरेख में लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गयी और ग्रुपवार दुकानों का आवंटन कर दिया गया.
पड़े थे 324 आवेदन, शांतिपूर्ण संपन्न हुई दुकान आवंटन की प्रक्रिया पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय सभागार में लॉटरी के माध्यम से जिले के सौ शराब दुकानों का आवंटन कर दिया गया. दुकानों के लिए 324 आवेदन प्राप्त हुए थे. उपायुक्त की देखरेख में लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गयी और ग्रुपवार दुकानों का आवंटन कर दिया गया. जिले में संचालित शत-प्रतिशत दुकानों की बंदोबस्ती हो गयी है. उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह ने बताया कि डीसी के नेतृत्व में पारदर्शी तरीके से दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी के माध्यम से कर दी गयी. उन्होंने बताया कि एक सितंबर से नयी उत्पाद नीति के तहत शराब की बिक्री शुरू कर दी जायेगी. बता दें कि राज्य में पिछली उत्पाद नीति वर्ष 2022 में लागू की गई थी. नयी उत्पाद नीति के तहत दो प्रकार कंपोजिट व देशी शराब की दुकानें संचालित हो रहीं थीं. राज्य में कुल 1343 दुकानों का संचालन किया जायेगा. इसके लिए 560 ग्रुप बनाये गये हैं. श्री सिंह ने भरोसा जताया है कि नयी उत्पाद नीति से राज्य में शराब की बिक्री से राजस्व की बढ़ोतरी होगी.
दुकान का आवंटन सूची जारी
दुकान का नाम – ग्रुप का नाम
1. बरकट्टा व सारंडा – कृष्ण मुरारी
2. परसन व रेंबा – कल्याणी झा
3. माल्डा, पिहरा, मंझने – अमन कुमार4. कोदंबरी व मंडरो – ओमप्रकाश सिंह5. जनता जरीडीह्र, पेशम – सुनील कुमार
6. गुमगी व लोकनारायणपुर – बालेश्वर साव
7. खोरीमहुआ व डोरंडा – रेवत साव8. बेको मोड़, नावागढ़चट्टी व केंदुआ मोड़ – दिगंबर प्रसाद9. तिसरी व चंदौरी – अब्दुल सलाम
10. राजधनवार व बरजो मोड़ – ओमप्रकाश सिंह
11. घोड़थंभा वन व टू – दिगंबर कुमार12. गावां वन व टू – राधे यादव13. बरमसिया मोड़ व बिरनी बाजार – कृष्ण मुरारी
14. चतरो टू व नवडीहा – सोनू कुमार
15. चतरो टू व खरगडीहा – श्याम कुमार16. देवरी टू व सियाटांड़ – सोनू कुमार17. गोंदलीटांड़ – निशांत कुमार
18. मिर्जागंज टू व चित्तरडीह बाजार – मंजू कुमारी
19. मिर्जागंज वन व चित्तरडीह रोड – गंगा प्रसाद गुप्ता20. द्वारपहरी – सुभाष साव21. जमुआ वन व तारा चुंगलो – संजना निकिता खलको
22. डुमरी टू व भंडारो – बासुदेव कुमार महतो
23. सरिया टू, कोयरीडीह व चिचकी – बासुदेव मंडल24. सरिया वन, सीएल सरिया व नगर केशवारी – मंटू प्रसाद25. इसरी वन व निमियाघाट – शिवानी गुप्ता
26. डुमरी वन, इसरी टू व पोरदाग – राजेंद्र शिवहरे
27. बगोदर थ्री, औरा, बेको ग्रामपुर – राजकुमार28. बगोदर टू व अटका टू – विकेश कुमार सिंह29. बगोदर हेसला व बेको ग्राम – जयलाल महतो
30. चिरकी, हरलाडीह व खुखरा – मृत्युंजय स्वर्णकार
31. टावर चौक व हरसिंहरायडीह – प्रियंका कुमारी32. हरसिंहयरायडीह व गादी श्रीरामपुर – हर्षवर्धन कुमार33. गांधी चौक व सीएल गांधी चौक – रश्मि झुनझुनवाला
34. पुराना उसरी पुल व पारडीह मोड़ – रवि कुमार
35. न्यू उसरी पुल व सीएल उसरी पुल – निकिता गुप्ता36. मोहनपुर, ताराटांड़ व सीएल मोहनपुर – धनंजय कुमार37. मकतपुर व पपरवाटांड़ – जगदीश झुनझुनवाला
38. बेंगाबाद व छोटकी खरगडीहा वन – लक्ष्मी नारायण उपाध्याय
39. बोड़ो व सीएल पचंबा – काजल राम40. भंडारीडीह व बदडीहा – निशांत कुमार41. गांडेय व महेशमुंडा – चरणजीत सिंह
42. बेंगाबाद वन एंड टू व छोटकी खरगडीहा – राजू विश्ववास
43. बस स्टैंड व सीएल बस स्टैंड – चरणजीत सिंह44. बाभनटोली व बनियाडीह – निशांत कुमार45. पचंबा व रानीखावा – रंधीर कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
