जिप सदस्य ने दिशोम गुरू को दी श्रदांजलि

जिप सदस्य ने दिशोम गुरू को दी श्रदांजलि

By Akarsh Aniket | August 17, 2025 8:52 PM

गढ़वा. भवनाथपुर की जिप सदस्य रंजनी शर्मा ने झारखंड के महान जननायक ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंची. उन्होंने मुख्यमंत्री एवं परिवारजनों से भेंटकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत नेता को अंतिम जोहार अर्पित किया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने अपना जीवन आदिवासी और वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई को समर्पित किया. वे केवल राजनेता नहीं, बल्कि आंदोलनकारी और संघर्षशील जननायक थे. उनकी विरासत हर न्यायप्रिय इंसान को संघर्ष के लिए प्रेरित करती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है