गढ़वा. श्री वंशीधरनगर थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में शनिवार की देर शाम मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन में जा रहे एक युवक को कुछ लोगों ने पीटकर घायल कर दिया. घायल की पहचान मुनेश्वर राम के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि गढ़वा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी रोहित कुमार पाल्हे गांव स्थित ननिहाल में गया था. वहीं प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के लड़कों के साथ शामिल हो गया. इस दौरान पाल्हे गांव के एक टोला के गाना बजाने को लेकर उसे पीटकर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
