योग व औषधीय पौधे निरोग जीवन का आधार
चिनिया में जड़ी-बूटी दिवस सह योग समारोह आयोजित
चिनिया में जड़ी-बूटी दिवस सह योग समारोह आयोजित प्रतिनिधि, गढ़वा. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में जड़ी-बूटी दिवस सह योग समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक दीप प्रज्वलन से हुई. इस अवसर पर जिला प्रभारी संतोष कुमार चौबे, जिला संगठन प्रभारी सह मुख्य योग शिक्षक प्रदीप केशरी, प्रखंड प्रभारी अंबिका प्रसाद सहित ग्रामीण उपस्थित रहे. कार्यक्रम में औषधीय पौधों के महत्व पर चर्चा की गयी. जिला प्रभारी संदीप कुमार ने गिलोय, तुलसी, नीम, पीपल सहित कई जड़ी-बूटियों के औषधीय गुण बताए और प्रतिभागियों के बीच पौधों का वितरण किया. मुख्य योग शिक्षक प्रदीप केशरी ने कहा कि योग और जड़ी-बूटियों का समन्वय निरोगी जीवन का आधार है. उन्होंने बताया कि स्वामी रामदेव ने योग को 203 देशों तक पहुंचाकर पूरी दुनिया को प्रेरित किया है. समारोह में रामहदक्ष सिंह, राजेंद्र साव, दीपक प्रसाद, लक्ष्मण साव, गणेश प्रसाद, उमेश प्रसाद, हेमंत देवी, रूपेश केशरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन प्रखंड प्रभारी अंबिका प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
