पंचायतों की मजबूती के लिए धरातल पर काम जरूरी: उपायुक्त

गढ़वा में पंचायत उन्नति सूचकांक पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

By Akarsh Aniket | August 14, 2025 9:06 PM

गढ़वा में पंचायत उन्नति सूचकांक पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन – पंचयतों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के तरीकों पर हुई चर्चा प्रतिनिधि, गढ़वा सतत विकास के लक्ष्यों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और शासन को अधिक प्रभावी व जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक तैयार किया गया है. इसी के तहत गुरुवार को टाउन हॉल में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें पंचायतों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई. इस दौरान उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि पंचायती राज एक केंद्र बिंदू के रूप में उभर कर सामने आ रहा है. पंचायत का महत्व बहुत ही अधिक है और इस दिशा में काफी काम करने की आवश्यकता है. इसके लिए हमें सरकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करना होगा, जिससे पंचायत के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का सही से लाभ मिल सके और इसी तरह के अन्य कार्यों को धरातल पर उतार कर पंचायत को मजबूत बनाया जा सकता है. पीएआई के आंकड़ों की दी जानकारी कार्यशाला के दौरान पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने उपस्थित प्रतिभागियों को पीएआई (पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस) से प्राप्त आंकड़ों की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन न केवल पंचायतों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि ग्रामीण भारत के समग्र और सतत विकास के लिए एक मजबूत आधारशिला भी सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है