गढ़वा में कोयल नदी से महिला का शव बरामद

गढ़वा में कोयल नदी से महिला का शव बरामद

By Akarsh Aniket | December 5, 2025 9:29 PM

गढ़वा. थाना क्षेत्र के मेढ़ना गांव के समीप शुक्रवार को कोयल नदी में एक वृद्धा का शव मिला. वृद्धा की पहचान मसुरिया गांव निवासी दाउद खलीफा की पत्नी, 65 वर्षीय खुर्शीदा बीबी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह कुछ समय पहले घर से गायब हो गयी थी. शुक्रवार की दोपहर में मेढ़ना गांव के पास नदी में तैरते हुए महिला का शव ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि महिला की हत्या कर नदी में फेंका गया है. सूचना मिलने के बाद गढ़वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर पहचान कराने का प्रयास शुरू किया. पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है