मारपीट में घायल महिला छह दिन से कोमा में

मारपीट में घायल महिला छह दिन से कोमा में

By Akarsh Aniket | August 21, 2025 9:26 PM

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के दुबे मरहटिया (टोला जुडवनिया) में जमीन की सिंचाई को लेकर हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल मिन्ता देवी (55) पिछले छह दिनों से कोमा में हैं. घटना गत रविवार की है, जिसमें महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, दुबे मरहटिया निवासी रामलाल चौधरी रविवार दोपहर अपने खेत में बोरिंग से सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान गोतिया पक्ष के कुछ ने उन्हें रोक दिया. विरोध करने पर पूर्व से हथियारबंद लोगों ने रामलाल चौधरी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया. बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी मिन्ता देवी, पुत्र सुखदेव चौधरी सहित कई पर भी हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल मिन्ता देवी की स्थिति रांची में नाजुक बनी हुई है. वहीं, सुखदेव चौधरी और मुकेश चौधरी भी गंभीर रूप से घायल बताये गये हैं. वहीं रामलाल चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है