सदर अस्पताल के वार्ड प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर होंगे विकसित

वार्डों को अप-टू-डेट करने की कार्य योजना कर ली गयी है तैयार

By Akarsh Aniket | August 27, 2025 9:21 PM

वार्डों को अप-टू-डेट करने की कार्य योजना कर ली गयी है तैयार प्रभाष मिश्रा, गढ़वा गढ़वा सदर अस्पताल के वार्ड को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनायी गयी है. इसके तहत अस्पताल के सभी वार्डों को अप-टू-डेट करने का कार्य जल्द शुरू होगा. दो से तीन माह के भीतर मरम्मत कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इसके लिए कार्य योजना भी तैयार कर ली गयी है. सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फोकस किया जा रहा है. प्रारंभिक चरण में सदर अस्पताल के सभी वार्डों को दुरुस्त किया जायेगा, ताकि मरीजों और उनके परिजनों में अस्पताल की व्यवस्था को लेकर आत्मविश्वास बढ़े. डॉ केनेडी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को कार्डियोलॉजिस्ट की सेवा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए डॉक्टर रूम तैयार किया गया है. वहीं न्यूरो सर्जन की सुविधा भी यहां मिलेगी, हालांकि इसके लिए दिन तय होना बाकी है. जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. आज स्वास्थ्य समिति की बैठक होगीस्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव भी गंभीर हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक होगी. इसमें सदर अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की जायेगी. जल जमाव की समस्या होगी दूर सदर अस्पताल में बरसात के दिनों में जल जमाव बड़ी समस्या बन जाती है. इसे देखते हुए अस्पताल परिसर में फेवर ब्लॉक बिछाने की योजना बनायी गयी है. डॉ केनेडी ने बताया कि इसके लिए डीएमएफटी की राशि से कार्य कराने का प्रस्ताव उपायुक्त को भेजा गया है. जल जमाव की समस्या से निजात मिलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है