श्रीकृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष बने विनोद पाठक, निर्विरोध निर्वाचित हुए अन्य पदाधिकारी

विनोद पाठक को 95 व उनके प्रतिद्वंदी संतोष सौंडिक को 23 वोट मिले

By Akarsh Aniket | January 4, 2026 9:34 PM

विनोद पाठक को 95 व उनके प्रतिद्वंदी संतोष सौंडिक को 23 वोट मिले प्रतिनिधि, गढ़वा श्रीकृष्ण गौशाला समिति गढ़वा के आगामी पांच वर्षों (2026-2030) के लिए चुनावी प्रक्रिया रविवार को बस स्टैंड स्थित समिति के प्रांगण में संपन्न हुई. इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ही मुकाबला हुआ, जबकि अन्य सभी पदों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे. विनोद पाठक ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. अध्यक्ष पद के लिए विनोद पाठक और संतोष सौंडिक के बीच चुनावी मुकाबला हुआ. विनोद पाठक ने एकतरफा मुकाबले में 23 के मुकाबले 95 मत प्राप्त कर 72 मतों के अंतर से अध्यक्ष का पद पर जीत दर्ज की. इस चुनाव में कुल 202 गौशाला कमेटी के आजीवन सदस्यों में से 119 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें से एक मत रद्द कर दिया गया. चुनावी प्रक्रिया के बाद सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद पाठक ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ गौशाला कमेटी के सदस्यों ने मुझे इस पद पर चुना है, उसे पूरा करने में मैं कोई भी कसर नहीं छोड़ूंगा. मेरे पास गौशाला के विकास के लिए एक मास्टर प्लान है, और इसे हम जल्द ही धरातल पर उतारेंगे. चुनाव संचालन समिति के पांच सदस्यीय पैनल में अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय, विजय कुमार केसरी, नंद कुमार गुप्ता, विजय पांडेय, और अवधेश कुशवाहा शामिल थे. इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जिला पशुपालन पदाधिकारी विदयासागर कुमार और अंचल निरीक्षक शंभू सिंह ने पर्यवेक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी गौशाला समिति उपाध्यक्ष वन उपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दो घनश्याम प्रसाद, सचिव श्यामसुंदर प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, उपकोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है