ग्रामीणों ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर रोके, माफियाओं ने डरा-धमाकर छुड़ाया

भंडरिया में अवैध बालू ढुलाई पर बवाल, ग्रमीणों में आक्रोश

By Akarsh Aniket | December 3, 2025 9:00 PM

भंडरिया में अवैध बालू ढुलाई पर बवाल, ग्रमीणों में आक्रोश ग्रामीणों का आरोप सूचना देने पर भी नहीं पहुंची पुलिस संतोष वर्मा, भंडरिया भंडरिया थाना क्षेत्र के कनहर नदी स्थित धसनी घाट से कई महीनों से रातभर अवैध बालू ढुलाई का खेल जारी है. ग्रामीणों के अनुसार रमकंडा और रंका इलाके के सैकड़ों ट्रैक्टर हर रोज रात में यहां से बालू उठाकर ले जाते हैं. लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार रात ट्रैक्टरों को रोक लिया. सूचना मिलते ही बालू माफिया लाठी-डंडे और हथियारों के साथ धसनी गांव पहुंच गये और ट्रैक्टरों को जबरन छुड़ाकर ले भागे. ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के कारण सड़क किनारे कई किसानों के घरों को नुकसान पहुंचा है. इसी दौरान एक ट्रैक्टर की टक्कर से एक घर की चारदीवारी भी ढह गयी, जिसमें पुरुषोत्तम महतो का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने अवैध गतिविधि की सूचना स्थानीय पत्रकारों को दी. समाचार कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे पत्रकारों को देखते ही ट्रैक्टर चालक बालू को वहीं उतारने लगे. चार घंटे तक नहीं पहुंचा प्रशासन, तनाव बढ़ा ग्रामीणों ने बताया कि विरोध और सूचना देने के बावजूद प्रशासन चार घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. बताया गया कि देर रात करीब 3 बजे चार पहिया वाहन से कई ट्रैक्टर मालिक पहुंचे और हथियार के बल पर अपने-अपने ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गये. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. प्रशासन कार्रवाई करे, नहीं तो होगा आंदोलन विरोध कर रहे ग्रामीण सुरेंद्र महतो, महेंद्र महतो, राजाराम महतो, मुन्ना महतो, सत्यम महतो, धर्मेंद्र महतो, विनय सिंह, मदन तिर्की सहित अन्य लोगों ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. उन्होंने अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने, क्षतिग्रस्त घरों का सर्वे कर मुआवजा देने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने जानकारी नहीं दीः थाना प्रभारी इस संबंध में भंडरिया थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि अवैध बालू कारोबार पर रोक लगाने के लिए कदम उठाए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है