एकता ही समाज की सबसे बड़ी ताकत

एकता ही समाज की सबसे बड़ी ताकत

By Akarsh Aniket | January 5, 2026 9:53 PM

श्रीबंशीधर नगर स्थानीय राजा पहाड़ी मंदिर के बगल में स्थित मदन प्रसाद के आवास पर रविवार देर शाम तेली समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही. इस दौरान समाज को संगठित और एकजुट रहने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए तेली समाज के वरिष्ठ अभिभावक ने कहा कि समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय राजनीतिक दल और जनप्रतिनिधि तेली समाज को याद करते हैं, लेकिन चुनाव संपन्न होते ही समाज की समस्याओं और अपेक्षाओं की अनदेखी की जाती है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा और समाज को अपने अधिकारों के लिए स्वयं जागरूक होकर संगठित होना होगा. वरिष्ठ अभिभावक ने यह भी कहा कि संगठन द्वारा लिए गये निर्णय सभी को मानने होंगे. संगठन के हितों के खिलाफ कार्य करने या निर्णयों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने समाज के लोगों से अनुशासन और एकता बनाए रखने की अपील की. बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों ने जानकारी दी कि जल्द ही भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में तेली समाज की एक मजबूत कमेटी का गठन किया जायेगा. इसके साथ ही निकट भविष्य में तेली समाज का एक बृहद कार्यक्रम आयोजित करने की भी घोषणा की गयी. इस मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, मदन प्रसाद, सत्येंद्र गुप्ता, चितरंजन गुप्ता, छोटू गुप्ता, संतोष गुप्ता, उपेन्द्र गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, राहुल गुप्ता, विनीत शरद, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में तेली समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है