अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर बिलासपुर के पास हुआ हादसा
राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर बिलासपुर के पास हुआ हादसा प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर बिलासपुर ग्राम स्थित निर्माणाधीन चेकपोस्ट के समीप बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान जासा दामर ग्राम निवासी रामजी बैठ के पुत्र राके कुमार बैठा (25) व सलसलादी दामर ग्राम निवासी प्रसाद चौधरी के पुत्र भीम कुमार (19) के रूप में हुई है. परिजनों परिजनों के अनुसार भीम अपने मित्र राकेश के साथ उत्तर प्रदेश के दुद्धी अपने रिश्तेदार को छोड़ने गया था. वापस लौटने के क्रम में बिलासपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. दो दिन पहले हुई थी भीम की सगाई परिजनों के अनुसार दो दिन पहले ही भीम की सगाई हुई थी और धर में खुशी का माहौल था. भीम का विवाह बिहार के डिहरी के अकोड़ा ग्राम में तय हुआ था और 26 अप्रैल 2026 को उसकी शादी होनी थी. हादसे की खबर मिलते ही पूरे घर में मातम छा गया. खुशियों से भरे घर चीख-पुकार और आंसुओं से भर गया. आसपास के लोग भी इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गयी है. वहीं राकेश का घर भी गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
