यूरिया खाद से लदा ट्रक जब्त, कालाबाजारी का मामला दर्ज

यूरिया खाद से लदा ट्रक जब्त, कालाबाजारी का मामला दर्ज

By Akarsh Aniket | August 28, 2025 8:52 PM

प्रतिनिधि, चिनिया

थाना क्षेत्र के रनपुरा रोड स्थित बिलैयतीखैर पुल के पास ग्रामीणों ने बुधवार की शाम एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका. ट्रक गढ़वा की ओर से आ रहा था और चालक ने पहले इसमें मुर्गी चारा होने की बात कही. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर थाने लाये. जांच में पूरा ट्रक यूरिया खाद से भरा पाया गया. मामले की जानकारी मिलने पर जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान गुरुवार को चिनिया थाना पहुंचीं और ट्रक में लदे खाद की जांच की. जांच में पाया गया कि प्रस्तुत किये गये कागजात में गाड़ी नंबर और खाद लदे वाहन में मेल नहीं है. इससे खाद की कालाबाजारी की आशंका पुख्ता हुई. कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ चिनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है