दिव्यांगो के बीच ट्राइसिकल का किया गया वितरण
दिव्यांगो के बीच ट्राइसिकल का किया गया वितरण
रमना. एसबीआइ फाउंडेशन से संपोषित व केजीवीके द्वारा संचालित ग्राम सेवा परियोजना के माध्यम से सिलिदाग पंचायत भवन में दिव्यांग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्ययक्रम का उद्घाटन सिलिदाग पंचायत के मुखिया अनीता देवी, ग्राम सेवा परियोजना प्रबंधक अशोक मींज और चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य अरुणी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर ग्राम सेवा परियोजना के माध्यम से दिव्यांगजनो की बीच ट्राइसिकल का वितरण किया गया. सिलिदाग मुखिया अनीता देवी कहा कि संस्था के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यांगजन का सहारा बनना सराहनीय है. दिव्यांग हमारे समाज के एक महत्वपूर्ण अंग है. इस न केवल दिव्यांगों अंदर आत्मनिर्भरता आयेगी बल्कि वह समाज में अपनी सहभगिता निभा सकते हैं. वहीं ग्राम सेवा परियोजना प्रबंधक अशोक मिंज ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों की गतिशीलता, आत्मनिर्भरता और उनके दैनिक जीवन में सुगमता को बढ़ाना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में फील्ड ऑफिसर प्रेम शंकर सिंह, ग्राम समन्वयक मधु कुमारी, इंद्रदेव राम, गणेश कुमार, रुबिया देवी और अशोक यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
