धुरकी-बिलासपुर मुख्य पथ पर ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत
नाबालिग ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
नाबालिग ट्रैक्टर चालक मौके से फरार धुरकी. धुरकी थाना क्षेत्र के दुसैया झुनका गांव सीमा पर रविवार को धुरकी-बिलासपुर मुख्य पथ बांस लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से घघरी गांव निवासी 28 वर्षीय गणेश प्रसाद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर मालिक श्यामसुंदर भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. ट्रैक्टर का नाबालिग चालक भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, गणेश प्रसाद यादव अपने गांव के श्यामसुंदर भुइयां के ट्रैक्टर पर बांस लादकर घर जा रहे था इसी दौरान दुसैया-झुनका मुख्य पथ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर पर सवार गणेश प्रसाद उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, ट्रैक्टर मालिक श्यामसुंदर भुइयां को गंभीर चोटें आयीं. मृतक की शादी पिछले अप्रैल में हुई थी और विवाह का एक वर्ष पूरा होने से पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जेसीबी मशीन की मदद से उठा कर थाना ले जाया गया. ग्रामीणों ने नाबालिग चालक विकेश भुइयां की शिकायत करते हुए कहा कि वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए नाबालिग द्वारा वाहन चलाना हादसे का प्रमुख कारण रहा. उन्होंने चालक की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
